बैतूल।जिले के मुलताई में भारी बारिश के बाद चंदौरा डैम के सात गेट खोल दिए गए हैं. जबकि पारसडोह डैम के भी पांच गेट खोल दिए गए. दोनों डैमों के गेट खोले जाने से आस-पास के गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. वही अंभोरा नदी पूरे उफान पर है, जिससे सड़क मुलताई से कई गांवों का संपर्क टूट गया.
लगातार बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि क्षेत्र के दो प्रमुख बड़े बांधों के बाकि गेट भी जल संसाधन विभाग को खोलना पड़ा. फिलहाल बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है जिससे विभागीय अधिकारी बांध पर रुके हुए हैं. जल संसाधन विभाग के उपयंत्री ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंदोरा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं. क्योंकि डैम में जलस्तर बढ़ने लगा था. भारी बारिश से क्षेत्र के सभी माईनर जलाशय लबालब हो चुके हैं जिसमें से पानी की निकासी चालू है.