मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से खोले गए चंदौरा डैम सभी गेट, देखिए खूबसूरत नजारा

बैतूल जिले के मुलताई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जबकि जलस्तर बढ़ने के बाद चंदौरा डैम के सभी सात गेट खोल दिए गए हैं. इसके अलावा पारसडोह डैम के भी पांच गेट खोल दिए गए. बारिश से अंभोरा नदी भी उफान पर है. जिससे प्रशासन ने आस-पास के क्षेत्र को अलर्ट पर रखा है.

betul news
बैतूल न्यूज

By

Published : Aug 29, 2020, 3:57 PM IST

बैतूल।जिले के मुलताई में भारी बारिश के बाद चंदौरा डैम के सात गेट खोल दिए गए हैं. जबकि पारसडोह डैम के भी पांच गेट खोल दिए गए. दोनों डैमों के गेट खोले जाने से आस-पास के गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. वही अंभोरा नदी पूरे उफान पर है, जिससे सड़क मुलताई से कई गांवों का संपर्क टूट गया.

चंदौरा डैम के सात गेट खोले गए

लगातार बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि क्षेत्र के दो प्रमुख बड़े बांधों के बाकि गेट भी जल संसाधन विभाग को खोलना पड़ा. फिलहाल बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है जिससे विभागीय अधिकारी बांध पर रुके हुए हैं. जल संसाधन विभाग के उपयंत्री ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंदोरा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं. क्योंकि डैम में जलस्तर बढ़ने लगा था. भारी बारिश से क्षेत्र के सभी माईनर जलाशय लबालब हो चुके हैं जिसमें से पानी की निकासी चालू है.

अंभोरा नदी का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

भारी बारिश के कारण अंभोरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ प्रशासनिक अमले ने नदी का निरीक्षण किया. प्रशासन ने नदी का बढ़ता जलस्तर देखकर अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है. ताकि लोगों किसी भी प्रकार की स्थिति में आस-पास के गांवों को खाली कराया जा सके. इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया गया है. वही भारी बारिश के बाद फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details