मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर शातिर कर गए 'खाकपति', 47 लाख की लगाई चपत - ठगी करने का मामला

बैतूल में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नाम पर एक युवक से 47 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है.

case of fraud
ठगी का मामला

By

Published : Mar 11, 2020, 4:01 PM IST

बैतूल। रानीपुर थाना क्षेत्र में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नाम पर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है, युवक को 35 लाख रुपए लॉटरी खुलने का झांसा देकर शातिरों ने 47 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसकी शिकायत युवक ने एसपी ऑफिस पहुंच कर की. पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल की टीम के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ठगी का मामला

ये है मामला

रानीपुर थाना क्षेत्र के लिमढाना निवासी हरी चौहान ने बताया कि उसे 10 फरवरी को काल आया, जिसमें बताया गया कि केबीसी में उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी खुली है. इसके लिए उसे 8,100 रुपए जमा करने को कहा गया, ये राशि जमा करने पर कंपनी के सुपर वाइजर से बात कराई गई, जिसने कहा कि एक हजार रुपए प्रति एक लाख की राशि पर कमीशन की राशि जमा करना होगा.

इसके बाद उसका खाता इंटरनेशनल करवा कर उससे 21-21 हजार रुपए की राशि जमा करवाई गई. इतना होने के बाद कहा गया कि 25 लाख रुपए का 4.50 लाख कमीशन जमा करना होगा, राहुल ने ये राशि भी जमा कर दी. इतना होने के बाद कथित रूप से कंपनी के एमडी ने 16 फरवरी को फोन किया और कहा कि पहले के दोनों कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की है, कमीशन 2 लाख होता है, लेकिन उन्होंने 3.50 लाख रुपये ले लिए और वह भी गलत खाते में जमा करवाए गए, जिससे वह कंपनी के खाते में जमा नहीं हुए.

एमडी ने ये भी बताया कि लॉटरी 25 की नहीं बल्कि 35 लाख की लगी है. इसके बाद एमडी ने राहुल से 2.50 लाख रुपये और जमा करवाए. ये राशि देने के बाद ठगों ने उसे इनकम टैक्स का फर्जी सर्टिफिकेट भेजा और 3.50 लाख रुपए और जमा करवाए. इसके बाद राहुल को बताया गया कि 35 लाख की लॉटरी के साथ 45 लाख की टोयोटा गाड़ी भी दी जा रही है. इसके लिए उससे 5 लाख 26 हजार रुपए और देने होंगे. ठगों ने इसके बाद राहुल के खाते से खुद ही राशि ट्रांसफर कर ली.

इस तरह राहुल को 47 लाख की चपत लग गई. दो दिन पहले वह जब वह रुपए निकालने बैंक पहुंचा, तब पता चला कि उसका बैंक खाता खाली हो चुका है. इसके बाद उसने फोन करके राशि वापस करने को कहा तो उससे फिर 90 हजार रुपए डालने के बाद राशि वापस ट्रांसफर करने की बात कही गई, तब जाकर उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details