बैतूल। खेड़ीसावली गढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह खेडी-परतवाडा मार्ग पर ताप्ती घाट काली मंदिर के पास संतुलन बिगड़ने से कार 500 फिट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
बैतूल के खेड़ीसावली गढ़ में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, 3 घायल - betul news
बैतूल जिले में खेडी-परतवाडा मार्ग पर ताप्ती घाट काली मंदिर के पास संतुलन बिगड़ने से कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. तीन लोग घायल हो गए हैं.
500 फिट गहरी खाई में गिरी कार
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के आकोट निवासी 4 लोग पचमढ़ी जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में गिर गई. कार सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई है, बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कार से बाहर निकाला गया, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.