मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बेकाबू रफ्तार का क़हर, बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों ने तोड़ा दम - छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा

बैतूल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस भीषण हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोटें लगी हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Car hit the bike
कार और बाइक की टक्कर, दो की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 4:37 PM IST

बैतूल। जिले भर में सड़क दुर्घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां छिंदवाड़ा हाईवे स्थित दुनावा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार में सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल दुनावा निवासी सुदामा कौशिक और बंटी देशमुख शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर मुलताई की ओर आ रहे थे, जहां करीब 10 बजे के दरमियान एक किलोमीटर दूर स्थित शंकर ढाबे के सामने मुलताई से छिंदवाड़ा की ओर जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार पलट गई.

दुर्घटना में बाइक सवार सुदामा कौशिक और बंटी देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार राकेश लहरपूरे भी घायल हो गया. मामले की जानकारी लगते ही छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां तीनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने सुदामा और बंटी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल राकेश लहर पूरे का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details