बैतूल। जलसंसाधन विभाग की लापरवाही की वजह से रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फीट की जगह 8 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. जिससे डैम का पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. डैम का पानी जिन नहरों के जरिए निकलता है वो नहरें भी ओवरफ्लो हो गई हैं, जिससे कई एकड़ खेत जलमग्न होते जा रहे हैं. वहीं इस वजह से मछुआरे भी परेशान हैं.
तीन की बजाय 8 फीट खोल दिया डैम का गेट, जलमग्न हो गए खेत - canal overflow in betul
बैतूल में रानीपुर डैम का मुख्य गेट 3 फीट की जगह 8 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है, जिससे खेत जलमग्न हो गए.
डैम का गेट खुला, खेतों में भरा पानी
डैम खाली होने का इंतजार कर रहा विभाग
रानीपुर डैम एक हजार हेक्टेयर मतलब लगभग 2500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बना है और 5 साल बाद डैम पूरी तरह भर गया था. लेकिन जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते डैम का पानी दर्जनों किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.वहीं जलसंसाधन विभाग गेट की मरम्मत करने के लिए डैम के खाली होने का इंतजार कर रहा है.