बैतूल। कोरोना के चलते प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में नवीन शिक्षा सत्र के चार माह बीत जाने के बाद भी छात्र छत्राओं की क्लासेज शुरू नहीं हो पाई. शासन के निर्देश पर स्कूलों के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था शुरू कराई गई है. ऑनलाइन शिक्षा के इस दौर में जनशिक्षा केंद्र कन्या गंज के सीएसी मनोज आर्य ने अनोखा नवाचार शुरू किया है. सीएसी के इस नवाचार और पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है.
जिले में मोहल्ला क्लास
सीएसी मनोज आर्य ने बताया कि मोहल्ला क्लासों में ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनमें शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ ही अन्य गतिविधियों में विशेष योग्यता है. ऐसे बच्चों को चयनित कर उनका विकास करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे विद्यार्थी अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं. सीएसी आर्य ने एकीकृत माध्यमिक शाला विनोबा नगर की संचालित मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया. विद्यार्थियों द्वारा मॉडल के माध्यम से मानव का पाचन तंत्र, बोरवेल मशीन, रोबोट मशीन, तराजू, घन, घनाभ, बेलन का माॅडल, अबेकस, घड़ी के साथ, विज्ञान आधारित चित्र की पोर्टफोलियो रिकॉर्ड का संधारण भी किया गया.