बैतूल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में युवतियों के साथ हो रही घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के एक गांव से एक युवती का कुछ दबंगों ने अपहरण करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि खेत पर काम कर रही एक युवती का पहले तो दबंगों ने अपहरण करने का प्रयास किया. लेकिन युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी मां उसे बचाने आई तो दबंगों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.