मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोला पर्व पर नहीं हुई बैल दौड़, लोगों ने घरों में ही सादगी से मनाया त्योहार - सादगी से मना पोला पर्व

बैतूल जिले में हर साल पोल पर्व होने वाली बैलों की दौड़ इस साल कोरोना काल के चलते स्थगित कर दी गई. लोगों ने पोला का त्योहार घरों में ही बैलों को सजाकर उनकी पूजा कर सादगी से मनाया.

Bull race did not take place on Pola festival
सादगी से मनाया गया पोला पर्व

By

Published : Aug 19, 2020, 12:06 AM IST

बैतूल। कोरोना संक्रमण के चलते बैतूल जिले में पोला का पर्व सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा त्यौहारों को साधारण तौर पर मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. बैतूल में भी हर साल होने वाले बैलदौड़ के कार्यक्रम स्थगित किए गए. सिर्फ तोरण पूजन कर ही पोला पर्व मनाया गया.

पिछले कई सालों से जिले के कोठी बाजार के लल्ली चौक राम मंदिर के सौजन्य से बैलदौड़ का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल यह कार्यक्रम स्थगित कर केवल पूजन भर किया गया. गंज क्षेत्र में भी कई सालों बाद बैल दौड़ की परंपरा को इस साल विराम दिया गया. पोला पर्व को लेकर वैसे तो किसानों ने अपनी कृषि कार्य में उपयोग आने वाले बैलों को सजाया-धजाया था, लेकिन सिर्फ बैलों का पूजन कर इन्हें पकवान खिलाकर ही यह पर्व सादगी के साथ मनाया गया. वहीं जिले के अन्य ब्लॉकों में भी पोला पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया.

पोला पर्व पर नहीं हुई बैल दौड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details