मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल-नागपुर हाईवेः 138 टायर वाले ट्रॉले का वजन नहीं सह पाया अंग्रेजों के जमाने का पुल, 157 साल बाद टूटा

सुखतवा नदी पर बना पुल भरभराकर गिर गया है. पुल ब्रिटिश हुकूमत के जमाने में बना था. सवा-सौ साल से अधिक समय के पुराने पुल पर अचानक हादसा हो गया है. पुल नदी की सतह से 40 फीट ऊंचा था. हाइवे जाम होने से सैकड़ों वाहन फस गए हैं. फिलहाल किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. Bhopal Nagpur Highway route diverted. Betul route diverted.

betul bridge collapse
बैतूल अंग्रेजों के जमाने का पुल

By

Published : Apr 10, 2022, 5:56 PM IST

बैतूल।भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर सुखतवा नदी पर बना पुल रविवार को टूट गया. 40 फीट ऊंचे इस पुल का निर्माण कार्य ब्रिटिश शासन काल में कराया गया था. पुल टूटने से नेशनल हाईवे पर जाम लगा गया. पुल से बड़ा ट्रॉला गुजर रहा था. तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया. 138 पहिये वाला यह ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर इटारसी जा रहा था. पुल टूटने से ट्रॉला और सामान सहित पुल के नीचे गिर गया. भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है. इस पुल से हर दिन लगभग 5 हजार से अधिक वाहन गुजरते थे.

बैतूल अंग्रेजों के जमाने का पुल

हैदराबाद से इटारसी जा रहा था ट्राला :तोशिबा कंपनी का यह ट्रॉला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था. ट्राले में 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन लोड थी. खराब होने के कारण यह 4 दिन तक बैतूल के सातमऊ स्टाप के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा. सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे. ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ. लेकिन हादसे का शिकार हो गया.

जाम में फंसे सैकड़ों वाहन : इस ट्राले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं. 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए है. ट्राले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं. मशीन का वजन 130 टन है. जिस नेशनल हाईवे- 69 का पुल गिरा है वहां से हर दिन 5 हजार वाहन क्रॉस होते हैं. ट्राले में ड्राइवर समेत 4 लोग थे जो घायल हैं. हाइवे जाम होने से सैकड़ों वाहन जगह फंस गए हैं. फिलहाल किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.

छिंदवाड़ा रामनवमी रैली में बड़ा हादसा: डीजे वाहन के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 7 लोग झुलसे, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जख्मी

डायवर्ट किया जाएगा मार्ग :अंग्रेजों के जमाने का पुल टूट जाने से अब यातायात को हरदा की तरफ से डायवर्ड किया जाएगा. शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि पाढ़र के पास से चिचोली होते हुए हरदा रोड पर वाहन पहुंचेंगे. वहीं बैतूल से वाहन खेड़ी चिचोली होते हुए हरदा की ओर निकलेंगे. इसी तरह से होशंगाबाद से हरदा होते हुए वाहन बैतूल पहुंचेंगे. फिलहाल जब तक पुल के पास से कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं हो जाता यही व्यवस्था बनी रहेगी. Bhopal Nagpur Highway route diverted. Betul route diverted.

ABOUT THE AUTHOR

...view details