मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में फ्रॉड : जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन, पत्नी की तलाश में एक से दूसरे थाने भटक रहा दुल्हा - robber bride tikamgarh

टीकमगढ़ में शादी के 10 दिन बाद एक दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई. दूल्हा उसे तलाश करने बैतूल के घोड़ाडोंगरी पहुंचा. उसने पुलिस से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई. चूंकि शादी सागर जिले में हुई थी, इसलिए पुलिस ने उसे वहां के थाने में शिकायत करने की समझाइश दी है.

bride absconding with jewelery
जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन

By

Published : Mar 31, 2022, 2:11 PM IST

बैतूल। शादी के 10 दिन बाद एक दुल्हन फरार हो गई. दूल्हा उसे ढूंढ़ने घोड़ाडोंगरी पहुंचा, वह नहीं मिली तो पुलिस चौकी पहुंचकर उसने दुल्हन को ढूंढ़ने की गुहार लगाई. टीकमगढ़ निवासी रजीत कुमार ने बताया कि एक एजेंट के जरिये डेढ़ लाख रुपए देकर 18 जनवरी को उसकी शादी हुई थी. 10 दिन बाद उसकी पत्नी करीब 60 हजार रुपए के जेवर लेकर अचानक कहीं चली गई. पत्नी ने अपना पता घोड़ाडोंगरी बताया था, इसलिए वह उसे ढूंढ़ने यहां पहुंचा.

कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, मामला दर्ज

फोन नहीं उठा रही महिला:रंजीत ने कहा कि कुछ दिन तक पत्नी ने उससे फोन पर बात की और जल्द वापस आने का कहा. लेकिन दो महीने गुजर गए लेकिन वह वापस नहीं आ रही है. न यह बता रही वह कहां है और न ही फोन उठा रही है. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई बीडी मिश्रा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद शिकायतकर्ता की पत्नी फरार हो गई. क्योंकि शादी सागर जिले में हुई थी, इसलिए उसे वहां के थाने में शिकायत करने की समझाइश दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details