नर्मदापुरम/ बैतूल।पूरे जिले में चार दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. जिले के सोहागपुर तहसील सहित पूरे जिले में कई गांवों में भी जलभराव के कारण गांवों से संपर्क भी टूट गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी भरने के चलते गांवों से संपर्क टूट गया. वहीं सोहागपुर के तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोकलबाड़ी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें कुछ पुलिस कर्मी एक शव को झाड़ियों में फंसे होने के बाद उसे नदी में ज्यादा पानी होने के बाद भी निकाल रहे हैं. (MP Police humanity) (Dead body on policemen shoulder)
महिला चौकी प्रभारी की सराहना :दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शव झाड़ियों में फंसा हुआ है. सोभापुर पुलिस चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ अपने पुलिस स्टाफ के साथ वहां पहुंचीं. नदी में ज्यादा बहाव होने के चलते इसे पार करने में समस्या आ रही थी. इसके बाद वर्षा धाकड़ अपने स्टाफ के साथ नदी में पानी के प्रवाह के बाद भी उतर गईं. पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकाला और फिर उसे पूरी नदी पार करके बाहर लाए. मृतक की पहचान छिंदवाड़ा के रहने वाले सनीराम उईके उम्र 45 साल थाना तामिया के रूप में हुई.