मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Police Humanity, ये भी एमपी पुलिस है, 9 किमी शव कंधों पर उठाकर गांव पहुंचाया

नर्मदापुरम जिले में मोकलबाड़ी गांव से निकलने वाली नदी में एक शव झाड़ियों में फंस गया. भारी बारिश के कारण नदी में काफी पानी था. इसके बाद भी महिला चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ नदी में उतर कर शव को वहां से बाहर निकाला. उधर, बैतूल जिले में पुलिस कर्मियों ने महिला के शव को कंधे पर रखकर 9 किलोमीटर चलकर सड़क पर पहुंचाया. पुलिस की इस जांबाजी व लगन की हर कोई तारीफ कर रहा है. MP Police humanity, Bravery of MP Police, Dead body on policemen shoulder, Police pulled out body from river

Bravery of MP Police
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला

By

Published : Aug 18, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 3:58 PM IST

नर्मदापुरम/ बैतूल।पूरे जिले में चार दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. जिले के सोहागपुर तहसील सहित पूरे जिले में कई गांवों में भी जलभराव के कारण गांवों से संपर्क भी टूट गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी भरने के चलते गांवों से संपर्क टूट गया. वहीं सोहागपुर के तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोकलबाड़ी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें कुछ पुलिस कर्मी एक शव को झाड़ियों में फंसे होने के बाद उसे नदी में ज्यादा पानी होने के बाद भी निकाल रहे हैं. (MP Police humanity) (Dead body on policemen shoulder)

पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला

महिला चौकी प्रभारी की सराहना :दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शव झाड़ियों में फंसा हुआ है. सोभापुर पुलिस चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ अपने पुलिस स्टाफ के साथ वहां पहुंचीं. नदी में ज्यादा बहाव होने के चलते इसे पार करने में समस्या आ रही थी. इसके बाद वर्षा धाकड़ अपने स्टाफ के साथ नदी में पानी के प्रवाह के बाद भी उतर गईं. पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकाला और फिर उसे पूरी नदी पार करके बाहर लाए. मृतक की पहचान छिंदवाड़ा के रहने वाले सनीराम उईके उम्र 45 साल थाना तामिया के रूप में हुई.

शव को 9 किमी कंधे पर लेकर चले पुलिसकर्मी
शव को 9 किमी कंधे पर लेकर चले पुलिसकर्मी

पुलिस इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल, जाम में फंसे बच्चों को पानी पिलाया और खेली अंताक्षरी

शव को 9 किमी कंधे पर लेकर चले पुलिसकर्मी :उधर, बैतूल जिले बीजादेही थाना क्षेत्र के परसदा घाट में मोरन नदी में एक महिला का शव मिला. मोरेल नदी के उफान पर होने के कारण आसपास के सभी रास्ते बंद होने पर शाहपुर अस्पताल भिजवाने के लिए पुलिस कर्मियों ने महिला के शव को कंधे पर रखकर 9 किलोमीटर तक सड़क पर पहुंचाया. बीजादेही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया कि मोरन नदी में एक महिला का शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भिजवाया जाना था, लेकिन आसपास रास्ते नदी के उफान पर होने के कारण बंद होने से खेत के रास्ते से 9 किलोमीटर तक महिला के शव को कंधे पर रखकर पास के गांव डोडरामउ पहुंचाया गया. (Bravery of MP Police) (Dead body on policemen shoulder) (police pulled out body from river)

Last Updated : Aug 18, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details