मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल SP की पहल, अपराधों के खिलाफ पुस्तक प्रकाशित

बैतूल जिले में अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जरा-सी सावधानी, हटाए परेशानी’ पुस्तक प्रकाशित की गई.

Book published against crimes
अपराधों के खिलाफ पुस्तक प्रकाशित

By

Published : Sep 28, 2020, 11:01 PM IST

बैतूल। जिले में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभिनव पहल शुरू की है, जिसके तहत प्रेरक कॉमिक कहानियों पर आधारित ‘जरा-सी सावधानी, हटाए परेशानी’ पुस्तक प्रकाशित की गई है.

इस पुस्तक का कलेक्टर राकेश सिंह, वनमंडलाधिकारी पुनीत गोयल, पीडी गेब्रियाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी,सहायक आयुक्त विकास शिल्पा जैन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

जरा-सी सावधानी, हटाए परेशानी


पुस्तक में साइबर अपराधों से बचने, मोबाइल रिचार्ज शॉप, डेबिट कार्ड का क्लोन बनाने, की-लॉगर, एसएमएस से धोखाधड़ी, तस्वीर से छेड़छाड़, प्रोफाइल हैक करना, ऑनलाइन गेम्स, नौकरी का लालच, डीपफेक, ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट, मोबाइल कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोल, फर्जी स्कीम, नकली मेट्रिमोनियल प्रोफाइल, मोबाइल सुधारने की दुकान, फेक रिव्यूस, साइबर गिद्ध, एप्स का जाल, जूस जैकिंग, वाई-फाई हैकिंग, ऑनलाइन कट्टरता जैसे विषयों पर कॉमिक कहानियों के रूप में विस्तृत जानकारी दी गई है. इसके अलावा संकट में पुलिस से संपर्क करने के बारे में भी किताब में उल्लेखित किया गया है. वहीं पुलिस के अभिनव प्रयोग भी किताब में समाहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details