मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल जिले दूधिया गांव में महिला का शव मिला, गले में कपड़ा बंधा है, हत्या की आशंका - महिला की हत्या की आशंका

जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के दूधिया में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव के गले में कपड़ा बंधा होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. (Body of woman found in Betul district) (Possibility of murder of a woman)

Body of woman found in Betul district
बैतूल जिले दूधिया गांव में महिला का शव

By

Published : May 7, 2022, 4:48 PM IST

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. उसकी हत्या की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना :मिली जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में चिखाल नाला के किनारे एक महिला का शव मिला है. इसकी सूचना चिचोली पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही चिचोली टीआई अजय सोनी और पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण मंदिर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में चिखाल नाला के किनारे किसी के पैर देखे. जब उन्होंने पास में जाकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा था.

शादी से पहले युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, फिरौती में पिता से मांगे 5 लाख

पुलिस जांच में जुटी :महिला की शिनाख्त रामकला पति बिसन करोचे उम्र 35 साल के रूप में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. टीआई अजय सोनी का कहना है ''जिस महिला की लाश मिली है, उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ है, जिससे हत्या की आशंका लग रही है ''. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Body of woman found in Betul district) (Possibility of murder of a woman)

ABOUT THE AUTHOR

...view details