बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. उसकी हत्या की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना :मिली जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में चिखाल नाला के किनारे एक महिला का शव मिला है. इसकी सूचना चिचोली पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही चिचोली टीआई अजय सोनी और पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण मंदिर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में चिखाल नाला के किनारे किसी के पैर देखे. जब उन्होंने पास में जाकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा था.