मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग लहूलुहान - जमीनी विवाद को लेकर 8 लोग लहूलुहान

बैतूल जिले के आमला थाने के तहत आने वाले गांव बघवाड़ में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर तलवार, चाकू और लाठियां चलीं. दोनों पक्षों की ओर से 8 लोग घायल हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर है. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. (Bloody conflict between two sides) (Bloody conflict over land dispute)

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : May 19, 2022, 12:07 PM IST

बैतूल। आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघवाड़ गांव में खूनी संघर्ष हो गया. वहां जमीन के लिए दो परिवार आपस में भिड़ पड़े. बात यहां तक पहुंच गई कि तलवार, चाकू और लट्ठ चल पड़े. इस संघर्ष में दोनों पक्ष के 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इन्हें पुलिस ने आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है. वहीं दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया है. कुछ गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

दो दिन पहले आया कोर्ट का आदेश :थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया है कि बघवाड़ निवासी भूरा राठौर एवं जगदीश राठौर के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके संबंध में न्यायालय का 2 दिन पूर्व संदीप राठौर के पक्ष में फैसला आया था. इसके बाद कब्जे की कार्रवाई हेतु तहसीलदार, आरआई, पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का परिपालन कर दिया था. सीमांकन किए जाने के बाद एक बार फिर यह जमीनी विवाद उभर गया.

तुम्हारा पापा अब लौट कर नहीं आएंगे, अपनी मां और बहन का ध्यान रखना... कहकर किसान ने कर ली आत्महत्या, सूदखोर कर रहे थे परेशान

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया :इसी के चलते फिर कहासुनी प्रारंभ हुई. देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चाकू, तलवार और लट्ठ चलने लगे. इसमें 8 लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया. इसके बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है. इस बारे में आमला टीआई संतोष पंद्रे में बताया कि बघवाड़ में जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बयान लेने के बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया है. दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Bloody conflict between two sides) (Bloody conflict over land dispute)

ABOUT THE AUTHOR

...view details