बैतूल। बीजेपी मंडल घोड़ाडोंगरी में रविवार को ब्लॉक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया. जिसमें कुल 51 यूनिट का रक्त जमा किया गया. शिविर में आठ महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया. शिविर में 32 यूनिट रक्तदान घोड़ाडोंगरी मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.
बैतूलः घोड़ाडोंगरी में हुआ रक्तदान शविर का आयोजन - Betul collector
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में बीजेपी ने शहर के मालवीय भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं ने भी रक्तदान किया.
![बैतूलः घोड़ाडोंगरी में हुआ रक्तदान शविर का आयोजन Blood donation body organized, 8 women donated blood for the first time](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:00:57:1600619457-mp-bet-ghoradongri-01-raktdaan-raw-mp10017-20092020211419-2009f-1600616659-714.jpg)
रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में रक्त दान करने वाले लोगों का स्वागत करे उन्हें जिला ब्लड बैंक का प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस अवसर पर देखने में आया कि युवाओं के साथ साथ नगर के वरिष्ठ लोगों ने भी रक्तदान किया. बीजेपी के आदिवासी वर्ग से आने वाले युवाओं ने भी रक्तदान किया. पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे और बीजेपी नेता नारायण मालवीय ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए 7200 रुपए भी दिए. वहीं नगर के समाजसेवी विकास अग्रवाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 5 अक्सीजन सिलेंडर देने की बात भी कही गई.