बैतूल। जिले के भैंसदेही में बीजेपी नगर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ, यह आयोजन उमा लॉन में आयोजित किया गया, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई.
बैतूल: बीजेपी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल - बीजेपी नगर मंडल
बैतूल में बीजेपी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया, जहां भाजपा वक्ताओं द्वारा बीजेपी के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण किया गया. प्रवक्ता दिनेश तिवारी ने बीजेपी के इतिहास के बारे में बताया, और पार्टी के उद्देश्य को लेकर भी चर्चा की,उन्होंने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है, कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, प्रशिक्षण सत्र के दौरान करीब दो सौ कार्यकर्ता सामिल हुए.