बैतूल।भारत, चीन सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर पूरे देश में आक्रोश नजर आ रहा है. बैतूल जिले के भैंसदेही में भी चीन के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील भी की गई.
बैतूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला - बैतूल न्यूज
भारत, चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. बैतूल जिले के भैसदेही में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया.
![बैतूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला BJP workers burnt effigy of Chinese President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7687811-365-7687811-1592575518001.jpg)
बैतूल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.