मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बीजेपी अध्यक्ष ने की इलेक्ट्रिक ऑटो की सवारी, कहा- 24 घंटे झूठ बोलते हैं कमलनाथ - हिन्दी में मध्यप्रदेश न्यूज

बैतूल में बूथ विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इलेक्ट्रिक ऑटो की सवारी का लुत्फ लिया. यहां उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वे 24 घंटे झूठ बोलते हैं.

VD Sharma visit Betul
बूथ विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Mar 20, 2023, 11:09 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

बैतूल। बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया. शर्मा ने कहा कि कमलनाथ 24 घंटे झूठ बोलते हैं. गलत भाषा के उपयोग पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा, 'शाह देश के दिग्गज नेता हैं और उनका दौरा छिंदवाड़ा में हो रहा है. उनके कार्यक्रम से छिंदवाड़ा में विजय महासंकल्प का शंखनाद किया जाएगा.'

इलेक्ट्रिक ऑटो से कार्यक्रम में पहुंचे वीडी शर्मा

इलेक्ट्रिक ऑटो से कार्यक्रम में पहुंचे: बैतूल में आयोजित बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला प्रभारी सुजीत जैन ने इलेक्ट्रिक ऑटो का इस्तेमाल किया. इसका उद्देश्य लोगों को संदेश देना है कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

2023 और 2024 में परचम लहराएगी भाजपाःवीडी शर्मा ने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस का चरित्र है. जनता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के झूठ को अच्छे से समझ चुकी है. जनता ने इनको बार-बार जवाब दे दिया है और एक बार फिर देगी. छिंदवाड़ा में 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

भाजपा का संकल्प सिर्फ चुनाव जीतना नहींः कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का संकल्प सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि अपने प्रदेश और देश को हर क्षेत्र में सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है. ये संकल्प तभी साकार होगा, जब हम अपना बूथ मजबूत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details