बैतूल। बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया. शर्मा ने कहा कि कमलनाथ 24 घंटे झूठ बोलते हैं. गलत भाषा के उपयोग पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा, 'शाह देश के दिग्गज नेता हैं और उनका दौरा छिंदवाड़ा में हो रहा है. उनके कार्यक्रम से छिंदवाड़ा में विजय महासंकल्प का शंखनाद किया जाएगा.'
इलेक्ट्रिक ऑटो से कार्यक्रम में पहुंचे: बैतूल में आयोजित बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला प्रभारी सुजीत जैन ने इलेक्ट्रिक ऑटो का इस्तेमाल किया. इसका उद्देश्य लोगों को संदेश देना है कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.