बैतूल। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को है. सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा मण्डल घोड़ाडोंगरी में नगर के मोक्ष धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
घोड़ाडोंगरी में बीजेपी ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत, मोक्षधाम में चलाया सफाई अभियान - seva saptah betul
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसकी शुरूआत सोमवार से हो चुकी है. सोमवार को घोड़ाडोंगरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर के मोक्ष धाम में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ-सफाई की. पढ़िए पूरी खबर...
घोड़ाडोंगरी में भाजपा ने सेवा सप्ताह की शुरुआत
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने कहा कि आज के समय स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी लोगों को हर दिन थोड़ा समय साफ-सफाई के लिए जरूर देना चाहिए और समाज को स्वच्छता के लिए जागरूक भी करना चाहिए.
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा मंडल में पूरे सप्ताह सेवा कार्य किया जाएगा. आज हम सभी ने स्वच्छता अभियान चलाकर इसकी शुरुआत कर दी है.