बैतूल। यूरिया खाद की किल्लत को लेकर भाजपा ने आज जिले के सभी मंडलो में धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी नेताओं ने किसानों के साथ सहकारी समितियों के सामने प्रदर्शन किया. एक तरफ जिले के कांग्रेसी केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने दिल्ली पहुचे थे वहीं दूसरी ओर जिले के बीजेपी नेताओं ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कमलनाथ सरकार पर हल्ला बोला.
यूरिया की किल्लत को लेकर भाजपा ने दिया धरना - Urea fertilizer shortage given by Congress government
यूरिया खाद की कमी की परेशानी को देखते हुए बैतूल में बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा यूरिया मध्यप्रदेश को दिया है लेकिन कमलनाथ सरकार को यह नहीं पता कि किस जगह पर कितना यूरिया की जरूरत है.
बीजेपी का धरना प्रदर्शन
यह प्रदर्शन उड़दन सहकारी समिति के सामने किया गया. इस प्रदर्शन में बैतूल सांसद डीडी उइके भी शामिल हुए और उन्होंने यूरिया खाद की किल्लत के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उइके ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को यही नही पता कि किसानों को किस जगह पर कितनी यूरिया खाद की जरूरत है.