मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे को लेकर एक्शन में बीजेपी, उग्र आंदोलन की चेतावनी - किसानों के मुद्दे

इन दिनों प्रदेश में किसानों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

BJP outspoken on the issue of farmers
किसानों के मुद्दे को लेकर एक्शन में बीजेपी

By

Published : Dec 2, 2019, 9:12 PM IST

बैतूल। किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ऑफिस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान बीजेपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश के आपदा ग्रस्त किसानों को मुआवजा और राहत देने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह नाकाम रही है, कांग्रेस सरकार अपना वचन पत्र निभाए, नहीं तो बीजेपी किसानों के साथ आंदोलन करेगी.

किसानों के मुद्दे को लेकर एक्शन में बीजेपी

'कर्जमाफी महज दिखावा'
सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने किसानों को कर्ज माफी का सपना दिखाकर सत्ता हथिया ली, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ और किसान डिफाल्टर हो गए. इसके साथ ही बिजली बिल हाफ करने की बात तो दूर किसानों को बिजली ही नहीं मिल रही है. वहीं अतिवृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिल सका है.

इतना ही नहीं किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. कांग्रेस सरकार पोस्टिंग और ट्रांसफर उद्योग में लगी हुई है. इसके साथ ही केंद्र द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए भेजा गया एक हजार करोड़ रुपए का कोई हिसाब-किताब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details