मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा ने किया जीतू पटवारी का पुतला दहन, रैली आयोजित कर कांग्रेस पर कसा तंज - जीतू पटवारी मुर्दाबाद के लगे नारे

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्रीय महिला मंत्री को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. महिलाओं ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता महिलाओं के प्रति कैसी है, यह जीतू पटवारी ने दिखा दिया है. महिलाओं ने जीतू पटवारी का पुतला दहन किया है.

Mannequin combustion
पुतला दहन

By

Published : Jul 2, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:38 PM IST

बैतूल । पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने विकास का अब तक नहीं होने के बारे में लिखा था. मामले पर गुरूवार को बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, जिसके विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया है.

जीतू पटवारी का पुतला दहन

इसी दौरान आज जिले की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय विजय भवन से एक रैली निकाली. रैली में मौजूद बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे लगाए. रैली बीजेपी कार्यालय से शहर के मुख्य चौराहे कांति शिवा चौक पहुंची. यहां पर एक छोटी सी सभा आयोजित की गई. पूर्व सांसद और राष्ट्रीय सचिव ज्योति धुर्वे ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने जिस तरह का बयान महिलाओं के प्रति दिया है, वह सीधे-सीधे कांग्रेस की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने जीतू पटवारी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस बयान के विरोध में कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है. सभा के बाद मौजूद महिलाओं ने जीतू पटवारी के पुतले में आग लगा दी और जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details