बैतूल।शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में 628 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें मंगलवार को कांग्रेस विधायक निलय डागा ने हितग्रागियों का गृह प्रवेश कराया, लेकिन पीएम आवास में सीएम आवास मिशन का इस्तेमाल करने पर सियासत भी गरमाने लगी है.
केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के तहत बने जिन मकानों गृह प्रवेश कराया गया, उनमें मुख्यमंत्री आवास मिशन के लोगो का इस्तेमाल किया गया है. जिस पर बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक पर जुबानी हमला करते हुए इसे राजनीति से प्ररित होना बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक किसी और के काम में अपना श्रेय लेने की जुगत में लगे हैं.