मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काम PM का नाम CM का, फिर आमने-सामने हुए कांग्रेसी-भाजपाई - हेमंत खंडेलवाल

बैतूल में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 628 आवास पर सीएम आवास योजना का लोगो लगाने पर सियासत गरमाने लगी है.

BJP lodged objections on CM Housing Mission logo in PM Awas in betul
पीएम आवास को लेकर शियासत

By

Published : Jan 29, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:16 PM IST

बैतूल।शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में 628 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें मंगलवार को कांग्रेस विधायक निलय डागा ने हितग्रागियों का गृह प्रवेश कराया, लेकिन पीएम आवास में सीएम आवास मिशन का इस्तेमाल करने पर सियासत भी गरमाने लगी है.

पीएम आवास को लेकर शियासत

केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के तहत बने जिन मकानों गृह प्रवेश कराया गया, उनमें मुख्यमंत्री आवास मिशन के लोगो का इस्तेमाल किया गया है. जिस पर बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक पर जुबानी हमला करते हुए इसे राजनीति से प्ररित होना बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक किसी और के काम में अपना श्रेय लेने की जुगत में लगे हैं.

खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोई भी योजना एक साल में शुरू नही कर सकी है, उल्टा कांग्रेस सरकार और उनके नेता केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्य सरकार का नाम जोड़कर श्रेय लेने में लगे हैं. जब ऐसा ही है तो जिस भी योजना के लिए केंद्र सरकार से अनुदान मिलता है, उसमें केंद्र सरकार के प्रतीक चिह्न क्यों नहीं लगाते हैं.

विधायक निलय डागा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के साथ मुख्यमंत्री आवास का प्रतीक चिह्न इसलिए लगाया गया है क्योंकि 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार ने इन आवासों के लिए दी है और 50 प्रतिशत राशि केंद्र ने दी है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details