बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मुलताई तहसील में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कोरोना काल के चलते भाजपाइयों ने सब्जी बाजार सहित मुख्य मार्ग पर लोगों को मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को संक्रमण को लेकर जागरूक किया गया.
बैतूल: सेवा सप्ताह के दूसरे दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क - Prime Minister Narendra Modi birthday
बैतूल जिले की मुलताई तहसील में भाजपा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को लोगों को मास्क बांटे. पढ़िए पूरी खबर....
विधानसभा प्रभारी मनीष माथनकर और नगर मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत नगर सहित पूरे क्षेत्र में 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक विभिन्न पर्यावरण सहित सेवाभावी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. गतिविधियों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कोरोना संक्रमण से जागरूकता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने मंगलवार बाजार पहुंचकर लोगों को मास्क का वितरण किया. इसके अलावा मुख्य मार्ग पर भी आवागमन कर रहे लोगों को मास्क बांटे गए.