बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बीती रात स्टेट हाईवे पर पंचर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक घुस गई. इस दौरान बाइक सवार डब्ल्यूसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजन क्षेत्रीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिया है.
स्टेट हाईवे पर पंचर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की मौत
घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बीती रात स्टेट हाईवे पर पंचर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक घुस गई. हादसे में बाइक सवार डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की मौत हो गई.
सड़क हादसे में डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की मौत
पाथाखेड़ा चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार हरिशंकर पिता रामेश्वर बरकुर उम्र 55 वर्ष निवासी सलैया जो कि डब्ल्यूसीएल की खदान में कार्यरत थे. बगडोना से वापस अपने घर आ रहे थे. अंधेरा होने के कारण मार्ग पर खड़ी पंचर ट्राली उन्हें दिखाई नहीं दी. जिसके चलते उनकी बाइक रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर ट्रली से टकरा गई.
बरेलीपार से ट्रैक्टर ट्रॉली में धान भरकर घोड़ाडोंगरी ले जाया जा रहा था. पंचर होने की वजह से रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली को रास्ते में खड़ा कर दिया.