मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो लोग गंभीर - बैतूल में पिकअप और बाइक की भिड़ंत

बैतूल में इंदौर-हाईवे भडूस गांव के पास बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक जलकर खाक हो गई.

सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 19, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST

बैतूल। इंदौर हाईवे पर भडूस गांव के पास बाइक और पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पिकअप और बाइक की भिड़ंत

बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई. घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे गांव के वैष्णवी स्कूल के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान निखिल नावले के तौर पर की गई है.

जांच अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि तीनों युवक खेड़ी गांव से बैतूल जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में निखिल नावले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों अभिषेक और सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details