मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी के उफान पर होने से बंद रहा भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे, बाढ़ में फिर फंसी एम्बुलेंस - Aeds trapped in flood

बैतूल जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण घोड़ाडोंगरी की धार नदी उफान पर आ गई, जिससे भौरा के पास रपटे पर बाढ़ का पानी आ गया और भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद हो गया. वहीं बैतूल से भोपाल रेफर एड्स के मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंस गई. 1 घंटे बाद 8 बजे जब बाढ़ का पानी रपटे से उतरा, तब कहीं जाकर जाम खुला, इससे बाद हाइवे पर यातायात शुरू हो सका.

Bhopal-Nagpur National Highway remained closed for 1 hour due to the rise of Dhar river
Bhopal-Nagpur National Highway remained closed for 1 hour due to the rise of Dhar river

By

Published : Aug 14, 2020, 12:33 AM IST

बैतूल।जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण घोड़ाडोंगरी की धार नदी उफान पर आ गई है. जिसके चलते भौरा के पास रपटे पर बाढ़ का पानी आने से गुरूवार शाम भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद हो गया है, और हाइवे पर जाम लग गया है ऐसे में बैतूल से भोपाल रेफर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंस गई. 1 घंटे बाद 8 बजे जब बाढ़ का पानी रपटे से उतरा, तब कहीं जाकर जाम खुला, इससे बाद हाइवे पर यातायात शुरू हो सका.

नदी में तेज बहाव के चलते धार नदी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. बता दे कि धार नदी पर आए दिन बाढ़ की स्थिति बनी रहती है, इसके बावजूद भी यहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं 2 दिन पहले भी कोरोना पॉजिटिव मरीज को भोपाल ला रही 108 एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई थी. लिहाजा जिम्मेदार अधिकारी किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details