मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते उफान आईं ये तीन नदियां, भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम - nh3 jam

बैतूल में भारी बारिश के बाद सुखी, धार एवं भौरा नदी के उफान पर होने से तीन स्थानों पर भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर 6-6 किमी तक जाम लग गया है. आपको बता दें कि गुरुवार रात में भी बारिश होने से रात 12बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक नेशनल हाईवे बंद था.

The river is jammed due to overflow river
भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

By

Published : Aug 22, 2020, 2:07 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर के पास सुखी नदी, धार नदी एवं भौरा नदी के उफान पर होने से शाम 5 बजे से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे तीन स्थानों से बंद हो गया है. इससे हाइवे पर 6-6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं घोडाडोंगरी के पास तवा नदी के सिवनपाठ रपटे पर बाढ़ का पानी होने से घोड़ाडोंगरी चोपना मार्ग भी बंद हो गया है. जिसके चलते चोपना क्षेत्र के 32 गांव का घोड़ाडोंगरी से संपर्क टूट गया है.

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. बारिश से नेशनल हाईवे 69 शाम 5 बजे धार नदी उफान पर है. वहीं सुखी नदी और भौरा नदी रात 8 बजे से उफान पर आ गई है. जिसके चलते तीनों स्थानों पर भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे की पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. जिसके चलते हाईवे बंद हो गया है. वहीं हाइवे पर दोनों ओर 6-6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. आपको बता दें कि गुरुवार रात में भी बारिश होने से रात 12बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक नेशनल हाईवे बंद था.

भौरा चौकी प्रभारी एसआई विनोद शंकर यादव ने बताया धार नदी सूखी नदी एवं 4 नदी के उफान पर होने के कारण तीनों स्थानों पर पुलिया से बाढ़ का पानी जा रहा है. जिसके कारण नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया. नेशनल हाईवे पर दोनों 6-6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details