मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार नदी के उफान पर होने से 9 घंटे तक बंद रहा भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास धार नदी के उफान पर होने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे 9 घंटे बंद रहा है.

धार नदी के उफान पर होने से 9 घंटे बंद रहा भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे
धार नदी के उफान पर होने से 9 घंटे बंद रहा भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे

By

Published : Aug 21, 2020, 4:13 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास धार नदी के उफान पर होने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे 9 घंटे बंद रहा. गुरुवार की रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश से धार नदी उफान पर पहुंच गई और पानी भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर नदी के पुल के ऊपर से बहने लगा, नदी की बाढ़ में डूबे पुल की वजह से रात करीब 12.30 बजे हाइवे बंद हो गया, जो सुबह 9 से 10 बजे के बीच धीरे-धीरे खुला.

भौरा चौकी प्रभारी एसआई विनोद शंकर यादव ने बताया कि रात 11 बजे से ही तेज बारिश हो रही थी. जिससे नेशनल हाईवे 69 पर स्थित धार नदी की पुलिया पर लगभग रात 12 बजे बाढ़ का पानी बहने लगा. जिससे नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया. नेशनल हाईवे पर वाहनों के पहिए सुबह 9 बजे तक थमे रहे. नदी की बाढ़ उतरने के बाद आवागमन शुरू हुआ. लगभग 9 घंटे के जाम से जहां दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं. नदी से पानी उतरते ही आवागमन चालू हुआ है, जिससे धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details