मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बाद भोपाल-नागपुर हाईवे बंद, दोनों तरफ 8 किलोमीटर लंबा लगा जाम - भोपाल-नागपुर हाईवे बंद

मध्यप्रदेश के कई जिले तेज बारिश की चपेट में हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, जबकि बैतूल जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते भोपाल-नागपुर हाइवे शुक्रवार शाम से बंद हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Rivers are in spate due to heavy rains in Betul
बैतूल में भारी बारिश से नदियां उफान पर

By

Published : Aug 29, 2020, 5:12 PM IST

बैतूल। एमपी में कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. बैतूल भी इससे अछूता नहीं है. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में बीते 24 घंटे में साढ़े सात और घोड़ाडोंगरी में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है. दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिले की माचना समेत 4 नदियों के उफान पर होने के बाद पिछले 15 घंटे से भोपाल-नागपुर मार्ग बंद है.

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर की सुखी और धार नदी शुक्रवार शाम 7.30 बजे से उफान पर है, जबकि भौंरा और माचना नदी भी उफान पर चल रही हैं, जिससे भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे चार स्थानों से बंद हो गया है.

बैतूल में भारी बारिश से नदियां उफान पर

बैतूल में गुरुवार रात से लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते शुक्रवार को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद था. इसके बाद शुक्रवार शाम 7:30 बजे से फिर धार नदी के उफान पर आने के चलते हाईवे बंद हो गया, जो अब तक बंद है.

भौरा चौकी प्रभारी एसआई विनोद शंकर यादव ने बताया माचना, धार सूखी और भौरा नदी के उफान पर होने के कारण चार स्थानों पर पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. जिसके कारण शुक्रवार शाम 7.30 बजे से नागपुर- भोपाल नेशनल हाइवे बंद है. नेशनल हाईवे पर दोनों और 8-8 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details