मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतलूः भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन - 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

बैतूल में भारतीय मजदूर संघ की तरफ से नर्मदापुरम संभाग के मजदूरों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई है.

Giving memorandum to the collector
कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए

By

Published : Sep 12, 2020, 1:08 PM IST

बैतूल। आमला में सारणी भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में नर्मदापुरम संभाग के विभाग के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसके माध्यम से नगर पालिकाओं में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं जिला कलेक्टर को सौंपा है.

ज्ञापन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित से नियमित करने मांग प्रमुखता से रखी गई है. इसके अलावा सातवें वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान कराने, समय पर कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिलाने और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा अवधि को भी कुल सेवा अवधि में गणना कर नियमित होने के पश्चात पेंशन का लाभ देने की की मांग की गयी है. इसके साथ ही शारिरिक रूप से अक्षम, बीमार कर्मचारियों की मांग अनुसार उनके स्थान पर परिवार के किसी आश्रित व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की गई है.

मेडिकल चिकित्सा बिल भुगतान का भी स्थानीय निकाय स्तर पर ही निराकरण करने की मांग की गयी है. इसके अलावा अन्य कर्मचारी हित की मांगे उठाई गई है. इस मौके पर जिले भर की नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी व संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details