मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः एक रात की बारिश में बहा 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम

बैतूल में बांसपुर गांव में 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम शुक्रवार को पहली ही बारिश में फूट गया. घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही पानी के कारण स्टाफ डैम फूट कर बाह गया.

Stop dam made at a cost of 42 lakhs
बारिश में बहा स्टॉप डैम

By

Published : Aug 22, 2020, 12:36 AM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम शुक्रवार को पहली ही बारिश में फूट गया. घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही पानी के कारण स्टॉप डैम फूट कर बाह गया. वहीं स्टॉप डैम का काम इसी वर्ष शुरू हुआ था. जिसका पूरा काम होने के पहले ही पहली बारिश में यह स्टॉप बांध फूट गया. स्टॉप डैम फूटने की सूचना मिलने पर आरईएस विभाग के एसडीओ सीएस अलावा, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने गांव पहुंच डैम का निरीक्षण किया. घोड़ाडोंगरी आरईएस सब डिवीजन के तहत ग्राम बांससपुर में घटिया निर्माण से बने डैम की हकीकत सबके सामने आ चुकी है. इस डैम का निर्माण 42 लाख रुपए की लागत से कराया गया था लेकिन यह डैम पहली ही बारिश नहीं झेल पाया.

स्थानीय लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता एव पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने बताया बांसपुर में पहली ही बारिश 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम फुटकर बह गया. इसकी तत्काल लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके से चर्चा कर अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मामले से अवगत कराने की बात कही है.

स्टॉप डैम

डैम में 22 लाख का ही काम हुआ था

सीएस अलावा ने बताया बांसपुर गांव में तेज बारिश के चलते डैम टूट गया है. डैम का काम अभी पूरा नहीं हुआ था 42 लाखों रुपए में से अब तक सिर्फ 22 लाख रुपए ही खर्च किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details