बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम शुक्रवार को पहली ही बारिश में फूट गया. घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही पानी के कारण स्टॉप डैम फूट कर बाह गया. वहीं स्टॉप डैम का काम इसी वर्ष शुरू हुआ था. जिसका पूरा काम होने के पहले ही पहली बारिश में यह स्टॉप बांध फूट गया. स्टॉप डैम फूटने की सूचना मिलने पर आरईएस विभाग के एसडीओ सीएस अलावा, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने गांव पहुंच डैम का निरीक्षण किया. घोड़ाडोंगरी आरईएस सब डिवीजन के तहत ग्राम बांससपुर में घटिया निर्माण से बने डैम की हकीकत सबके सामने आ चुकी है. इस डैम का निर्माण 42 लाख रुपए की लागत से कराया गया था लेकिन यह डैम पहली ही बारिश नहीं झेल पाया.
मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत