बैतूल| जिले में मतदान का क्रेज कुछ ऐसा दिखा कि एक दूल्हे ने फेरे लेने से पहले अपनी दुल्हन का वोट डलवाया है. बैतूल के लापाझिरी गांव में शादी के सात फेरे लगने ही वाले थे कि तभी दूल्हे को पता चला कि दुल्हन ने वोट नहीं डाला है. जिसके बाद शादी के मंडप से दूल्हे विजय ने दुल्हन भुवनेश्वरी का हाथ पकड़ा और अपनी गाड़ी में बैठाकर मतदान केंद्र ले गया और दुल्हन से वोट डलवाया.
बैतूल: मंडप से दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, पहले किया मतदान फिर लिए सात फेरे - बैतूल
शादी के सात फेरे लगने ही वाले थे कि तभी दूल्हे को पता चला कि दुल्हन ने वोट नहीं डाला है. जिसके बाद शादी के मंडप से दूल्हे विजय ने दुल्हन भुवनेश्वरी का हाथ पकड़ा और अपनी गाड़ी में बैठाकर मतदान केंद्र ले गया और दुल्हन से वोट डलवाया.
मंडप से दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा
विजय ने बताया कि सबसे पहले उसने उसके गांव में वोट डाला और फिर बारात लेकर ससुराल पहुंचा, तो पता चला उसकी दुल्हन भुवनेश्वरी ने वोट नहीं किया है, तो वो उसे मतदान करवाने के लिए खुद लेकर पोलिंग बूथ पहुंचा.
दुल्हन का कहना है कि उसके ससुराल से जो संदेशा आया था, उसमें कहा गया था कि पहले मतदान होगा फिर शादी. मतदान के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन खुश हैं, कि उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान देकर इसे मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई.