मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crocodile Rescue ग्रामीणों ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू, नहीं पकड़ पाई थी वन विभाग की टीम - सतपुड़ा टाईगर रिजर्व

बैतूल जिले के सालीमेट गांव के तालाब में आए मगरमच्छ (Betul Crocodile Rescue) को लोगों ने ही रेस्क्यू कर लिया. इससे पहले लोगों ने मगरमच्छ दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन दो प्रयासों के बाद भी विभाग को सफलता नही मिली थी. मगरमच्छ के दिखने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल था. गांव के लोगों के अनुसार तालाब में 2 मगरमच्छ थे जिनमें से एक का ही रेस्क्यू हुआ है. रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को विभाग को सौंप दिया.

Betul Crocodile Rescue
बैतूल में ग्रामीणों ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

By

Published : Dec 11, 2022, 5:20 PM IST

बैतूल। जिले के सालीमेट गांव के तालाब में आए मगरमच्छ का ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया है. सालीमेट गांव के सरकारी तालाब में नवंबर में मगरमच्छ दिखाई दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ (Betul Crocodile Rescue) को पकड़ने के लिए एसटीआर टीम को सूचना दी थी. वन विभाग की सूचना के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) और वन विभाग की टीम सालीमेट तालाब पर पहुंची थी. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मशक्कत की, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद तालाब में मौजूद मगरमच्छ को ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर पकड़ लिया और वन विभाग-सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को सौंप दिया.

मगरमच्छ को नर्मदापुरम ले गई टीम: तालाब में 25 नवंबर को पहली बार कृषक विजय उइके ने मगरमच्छ को देखा था. तालाब में पानी अधिक हाेने से मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका था. इसके बाद से जाल लगाकर रखा गया था. जब किसानों और ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई दिया तो वन विभाग को सूचना दी गई. ग्रामीणों ने जाल की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया और वन विभाग के हवाले कर दिया. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम मगरमच्छ को लेकर नर्मदापुरम रवाना हो गई है.

बैतूल में ग्रामीणों ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

MP: दारुबाज बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, पैग लगाकर आया था सुर्खियों में

तालाब में 2 मगरमच्छ: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने जाल से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए दो बार प्रयास किया था, लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के चलते सफलता नहीं मिली. इसके बाद पानी खाली करने के लिए बुलडोजर से नाली बनाई गई थी. कुछ दिन तक मगरमच्छ नजर ही नहीं आया. जैसे ही वह दिखाई दिया ग्रामीणों (Betul Villagers Rescue Crocodile) ने उसे जाल में दबोच लिया. तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से गांव और आसपास के लोग दहशत में थे. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में 2 मगरमच्छ देखे गए थे जिसमें से एक ही पकड़ा गया है. पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई करीब पांच फुट है जब कि एक मगरमच्छ करीब आठ फुट लंबाई का देखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details