बैतूल।बैतूल में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने 27 किलोमीटर लंबी धार्मिक पदयात्रा 'ताप्ती चुनरी पदयात्रा' निकाली, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु निकले और 27 किलोमीटर की पदयात्रा कर मां ताप्ती नदी में चुनरी चढ़ाई(betul tapti chunari padyatra). बैतूल के प्राचीन शिव मंदिर से कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह पूजा-अर्चना के साथ 117 मीटर लंबी चुनरी हाथों में लेकर श्रद्धालु मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा में शामिल हुए.
6 सालों से चली आ रही ये यात्रा: 2017 से शुरू हुई चुनरी यात्रा में पहले साल 111 मीटर की चुनरी थी और इस साल पदयात्रा का छठवां साल है, इस साल 117 मीटर की लंबी चुनरी मां ताप्ती को चढ़ाई गई. हर साल चुनरी की साइज 1 मीटर बढ़ाई जाती है. चुनरी पद यात्रा को लेकर विधायक निलय डागा का कहना है कि, क्षेत्र की खुशहाली, किसानों की खुशहाली को लेकर प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है. मां ताप्ती के प्रति बैतूल जिले के लोगों में काफी आस्था है.