मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crime News: बेटे ने किया ममता का कत्ल, जानिए मां ने ऐसा क्या किया कि बेटे ने भुला दी रिश्तों की मर्यादा - lady denied liquor payment ghodadongri

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में दो माह पहले हुई महिला (son kills mother in Betul) की हत्या का खुलासा करते हुए उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया था. (Betul Crime News)

police uncovered betul murder case
बैतूल में बेटा निकला मां का कातिल

By

Published : Jan 22, 2022, 5:54 PM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरीमें हुई महिला की हत्या का (Betul Step son kills mother) पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला बेटा निकला. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर उसने मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

खेत में मिला था शव

घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया की 15 नवंबर की सुबह बाजार ढाना मुहल्ले में रहने वाली 58 वर्षीय ओझे बाई का शव उसी के घर के पास खेत में मिला था. उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. जांच में सारे सबूत उसके दत्तक पुत्र मिश्रीलाल के खिलाफ जा रहे थे. शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई. पहले तो वह पु​लिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया.

गरीबों के निवाले पर डाका! ढाई करोड़ से अधिक राशि के सरकारी अनाज की हेराफेरी, पीडीएस दुकानदार और सहायक को जेल

शराब के लिए मांगे थे पैसे

आरोपी ने अपनी मां ओझे बाई से दीपावली के दिन शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी. लेकिन महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया था. गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दो महीने की जांच पड़ताल के बाद आखिरकार पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details