बैतूल। जिले के निशाना डेम के पास शनिवार दोपहर एक निजी स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 20 बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है.
बैतूल में बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 20 बच्चें हुए घायल. बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी जीप: जानकारी के मुताबिक शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल की जीप 20 बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान निशाना डेम के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 20 बच्चे घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक पुलिस और एम्बुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी गई लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद राहगीरों ने घायल बच्चों को अपने-अपने वाहनों से शाहपुर अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया. (MP Betul School jeep) (MP School vain overturned)
CM Shivraj ने मासूम से रेप के बाद पुलिस विभाग को दिया सख्त आदेश, स्कूल बसों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस
चालक के विरूद्ध कार्रवाई: घायल बच्चों को अस्पताल मे भर्ती किए जाने को बाद मामले को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वह तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया है. बच्चों का समुचित उपचार करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि इस मामले में चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. वहीं बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही.साथ ही परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल की गाड़ियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.(Betul School jeep overturned uncontrollably)