बैतूल। डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स में टॉप 2 तक का सफर तय करने वाली डांसर साधना मिश्रा बैतूल पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने के लिए रेलवे स्टेशन पर शहर के सैकड़ों लोग पहुंचे. साधना को स्टेशन के बाहर खड़ी बग्घी में बैठाकर, बाजे-गाजे के साथ लोगों ने उनके निवास तक जुलूस निकाला. साधना के सफर की बात करें तो साधना एक गृहणी है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देश के प्रसिद्ध कार्यक्रम के फिनाले तक पहुंचकर अपना बड़ा मुकाम बनाया है. इसके पहले वे टॉप टेन में पहुंची थी. (did super moms ) (super moms sadhna mishra)
ऐसा रहा साधना का सफर:सफर को लेकर साधना ने बताया कि अभी तक की उनकी जर्नी अच्छी रही है. जिस सोच के साथ उन्होंने ऑडिशन दिया था उसका रिजल्ट सामने है. बता दें यहां पर पहली सीढ़ी पर चढ़ने के लिए साधना ने सबसे पहले भोपाल में ऑडिशन दिया था, भोपाल में पहले और दूसरे लेवल का ऑडिशन में वो सेलेक्ट हुईं. यहां से उनका सफर मुंबई के लिए था जिसके बाद मुंबई में थर्ड लेवल का ऑडिशन दिया गया। तब वे टीवी राउंड के लिए सिलेक्ट हुई। जोकि 25 मई को आयोजित हुआ था। जहां से वे सीधे मेगा राउंड में आ गई। जो 7 जून को था।पति मुकुंद मिश्रा ने बताया की 7 जून के बाद 16 जून को मेगा राउंड था। जिसमें रेमो ,उर्मिला और भाग्यश्री ने टीवी राउंड में उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। उन्हें कहा गया कि जितने भी टीवी राउंड में मॉम आई है उनमें उन्हे देखकर वे आश्चर्य चकित हैं कि एक अनट्रेंड डांसर जिसने कभी ट्रेनिंग नहीं ली वह इतना अच्छा परफॉर्मेंस कर सकती है. (betul sadhna mishra)