बैतूल। जिले के शाहपुर में गुरुवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई. हादसे के बाद बाइक में आग लग गई. वहीं बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. इस हादसे को देखने आ रही कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दो हादसों में 1 की मौत, चार घायल: शाहपुर से करीब एक किलोमीटर के दायरे में दो सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. इमरजेंसी 108 के चालक कमलेश राने एवं ईएमटी अनीता से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर महाविद्यालय के पास एक मोटरसाइकिल अज्ञात कारण से स्लिप हो गई. हादसे में नगर परिषद शाहपुर के आमढाना निवासी किशोर, शन्नी और कपिल तीन युवक घायल हो गए. जिसमें किशोर का एक पैर टूट गया, वहीं दोनों युवक भी जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें समुदायक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया. सड़क हादसे के बाद बाइक में आग लग जाने के कारण बाइक पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गई.