मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोगों की हुई मौत, 5 लोग घायल - Tractor trolley overturned in Betul

बैतूल में भैंसदेही के पास देवतलाई मोड़ पर सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है.

betul road accident
बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Apr 30, 2023, 10:58 PM IST

बैतूल में सड़क हादसा

बैतूल।जिले में भैंसदेही के पास देवतलाई मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे के बरेठा घाट पर ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पांच यात्री घायल हो गए. घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी:ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर एक ही परिवार के सात लोग भैंसदेही से रिंगधाना जा रहे थे. देवतलाई मोड़ पर चोपनी बेलढना मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार नापी पति शुखराम कासदेकर निवासी रिंगढना (58) और संगीता पति स्व दीपक मोरकर (20) तोरवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी खबरें पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि "शनिवार की रात चोपनी मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा था. यहां दो लोग मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बाकी सवारों को मामूली चोट आई है. जिनको प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतकों के शव मौके से भैंसदेही भेजे गए है. जिनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details