मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में दर्दनाक हादसा, बाइक की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से हुई भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 3 घायल - बैतूल हादसे में 2 की मौत

Betul Road Accident: बैतूल जिले के मुलताई में दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Betul Road Accident
बैतूल में दर्दनाक हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:16 AM IST

बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. भैंसादंड और दुनावा मार्ग पर एक बाइक की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. वहीं 3 हो घायल हुए हैं. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

दो बाइकों की टक्कर: प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपावा निवासी भूषण आनंद राव बारंगे (उम्र 54 साल) अपनी पत्नी ममता (उम्र 54 साल) और पुत्र गौतम (उम्र 14 साल) के साथ बाइक पर सवार होकर दुनावा की ओर जा रहे थे. वही नांदन वाडी निवासी रवि (उम्र 30 साल) और हरीश (उम्र 15 साल) एक बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे. मार्ग पर स्थित ग्राम सिपावा के शिव मंदिर के आगे दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में एक बाइक के चालक भूषण बारंगे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ममता बारंगे, गौतम बारंगे और दूसरी बाइक पर सवार हरीश और रवि गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read:

अस्पताल में युवक की मौत: सभी घायलों को एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. घायल रवि के परिजन ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रवि की भी मौत हो गई. जबकि बालक हरीश के सिर में गंभीर चोट होने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details