मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Rape News: बैतूल में बिस्किट और कुरकुरे देने के बहाने 2 नाबालिगों ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप - two minor boys rape 6 year old girl

बैतूल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक छह साल की मासूम के साथ दो नाबालिग लड़कों ने रेप किया है. नाबालिग का मेडिकल जांच कराकर पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.Betul Rape News, two minor boys rape 6 year old girl, arrested both the minor accused

2 minors raped a 6 year old minor
2 नाबालिगों ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप

By

Published : Sep 15, 2022, 10:59 PM IST

बैतूल। जिले में 6 साल की मासूम को कुरकुरे और बिस्किट दिलाने का लालच देकर जंगल में ले जाकर दो नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों नाबालिग लड़के गांव के ही हैं और एक ही मोहल्ले में रहते हैं. दोनों नाबालिग मासूम को जंगल ले गए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को दोनों को हिरासत में ले लिया है. Betul Rape News, two minor boys rape 6 year old girl, arrested both the minor accused

2 नाबालिगों ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप

कुरकरे और बिस्किट का झांसा देकर नाबालिग के साथ किया रेप:बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक गांव की 6 वर्ष की बालिका गांव के हैंडपंप से छोटे-छोटे डिब्बों में पानी भर रही थी. इस नाबालिग को मां ने घर चलने का कहा पर वह जिद करके रुक गई. वह डिब्बों में पानी भरने का खेल खेलने लगी. यहां उसे अकेले हैण्डपम्प पर देख 15-16 उम्र के दो नाबालिग लड़के पहुंचे. उन्होंने कुरकुरे और बिस्किट दिलाने का लालच दिया. साथ ही बाद में खेत में काम कर रही दादी के पास छोड़ देने का आश्वासन भी दिया. गांव के ही नाबालिग किशोरों के झांसे में आई बालिका उनके साथ जंगल की तरफ चली गई. यहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुराचार किया.

जांच करती पुलिस की टीम

Bhopal School Bus Rape स्कूल बस में रेप से जुड़ा नया खुलासा, शिकायत के बाद भी दरिंदा बस में था मौजूद


दोनों नाबालिगों को किया गिरफ्तार: घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गई तो आरोपी लड़के उसे घर की तरफ ले जा रहे थे. इसी बीच पीड़िता की दादी रास्ते में मिल गई. जिसे देखकर दोनों भाग खड़े हुए. उसकी हालत खराब देखकर दादी को समझते देर नहीं लगी. इसके बाद दादी उसे घर ले आई. परिजनों ने तत्काल 100 डायल को सूचना दी. जिसके बाद पीड़िता का जिला अस्पताल में बुधवार की रात मेडिकल कराया गया. इधर कोतवाली पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ गैंगरेप पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है. टीआई अपाला सिंह का कहना है कि 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप हुआ है, मोहल्ले के ही दो लड़के जिनकी उम्र 15 -16 साल है, दोनों ने कुरकुरे और बिस्कुट का लालच देकर बच्ची को ले गए और उसके साथ गलत काम किया. दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है.Betul Rape News, two minor boys rape 6 year old girl, arrested both the minor accused

ABOUT THE AUTHOR

...view details