मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग में बैतूल रेलवे स्टेशन की बड़ी छलांग, प्रदेश में पहला, तो देश में मिला 36 वां स्थान

क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के थर्ड पार्टी सर्वे की स्वच्छ्ता रैंकिंग 2019 में इस बार बैतूल स्टेशन ने लंबी छलांग लगाई है. बैतूल रेलवे स्टेशन देशभर में 36 वें स्थान पर आया है. जबकि मध्यप्रदेश में दूसरा और नागपुर रेल मंडल में बैतूल को पहला स्थान मिला है.

By

Published : Oct 4, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 2:28 PM IST

स्वछता रैंकिंग में नागपुर मंडल में बैतूल रेलवे स्टेशन को मिला पहला स्थान

बैतूल। रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग में बैतूल रेलवे स्टेशन नागपुर रेल मंडल में अव्वल आया है. जबकि पूरे मध्यप्रदेश में बैतूल को दूसरा स्थान मिला है. देश के 611 रेलवे स्टेशनों में बैतूल ने पिछले साल के सर्वे के हिसाब से इस बार लंबी छलांग लगाई है. बैतूल रेलवे स्टेशन 150 वें स्थान से सीधे 36 वें स्थान पर पहुंच गया है.

स्वछता रैंकिंग में नागपुर मंडल में बैतूल रेलवे स्टेशन को मिला पहला स्थान

बैतूल रेलवे स्टेशन की रैंगिग सुधरने पर बैतूल का रेलवे स्टाफ बेहद खुश है. उनका कहना है कि व आने वाले समय में इससे भी अधिक रैंकिंग पाने की कोशिश में है. भारतीय रेल पर क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के थर्ड पार्टी सर्वे की स्वच्छ्ता रैंकिंग 2019 में 611 स्टेशनों में से बैतूल स्टेशन को 36वां स्थान प्राप्त हुआ है.

बैतूल स्टेशन पर यह सर्वे 12 से 13 सितंबर के बीच किया गया था. वर्ष 2017 में बैतूल को 239 रैंकिंग मिली थी, जबकि 2018 में 176 रैंक थी. इस बार बैतूल स्टेशन ने लंबी छलांग लगाई है और नागपुर मंडल की कैटेगरी एनएसजी-4 में पहला स्थान प्राप्त किया है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details