बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी स्थित पावर जेनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में सोमवार को एक अजीब प्रजाति की छिपकली दिखाई दी. यह छिपकली आवाज भी निकाल रही थी. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. अस्पताल प्रबंधन ने सर्पमित्र आदिल खान को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे आदिल खान ने दुर्लभ छिपकली का रेस्क्यू किया. सर्पमित्र के मुताबिक इस छिपकली की गति भी काफी तेज होती है, जो खतरा आने पर तीव्रता से भागने का प्रयास करती है.
सुझबूझ के साथ किया रेस्क्यू: वन्य प्राणियों और प्रकृति के संरक्षण का कार्य कर रहे सारणी के आदिल खान ने बताया कि उन्हें सारणी के मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी अस्पताल से कर्मचारियों का फोन आया था, फोन पर सांप के फुफकारने की सूचना दी गई थी. जब आदिल वहां रेस्क्यू करने पहुंचे तो पाया कि एक छिपकली अस्पताल परिसर में बैठी थी. यह छिपकली तेज आवाज भी निकाल रही थी. जिसे आदिल ने सुझ-बूझ के साथ रेस्क्यू किया.