मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निकम्मा कहने पर तीन कत्ल, अपने बाप को भी नहीं बख्शा - madhya pradesh news

बैतूल में मंगलवार को पुलिस ने सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का खुलासा किया. पुलिस ने 6 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद आरोपी बेटे को ताप्ती घाट से घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया.

triple murders
तिहरा हत्याकाण्ड

By

Published : Apr 22, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 11:10 AM IST

बैतूल। मंगलवार दोपहर बैतूल के जयप्रकाश वार्ड में एक सिरफिरे युवक ने अपने पिता और मोहल्ले की दो महिलाओं की सब्बल मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. निरीक्षण में पाया गया कि संतूलाल ने अपने पड़ोसी रितिका और गुन्ताबाई से विवाद के चलते और आरोपी के पिता के पड़ोसी रितिका और गुन्ताबाई के पक्ष लेने के कारण पहले सब्बल से अपने पिता के सिर में वार करके हत्या कर दी, साथ ही पड़ोसी रितिका की भी हत्या कर दी. मृतिका गुन्ता बाई ने भी घटना स्थल से अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

तिहरा हत्याकाण्ड
  • फरार आरोपी को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर पकड़ा

पिता और पड़ोसी की हत्या करने के बाद आरोपी माचना नदी की ओर फरार हो गया था. इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी संतूलाल की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीम बनाई गई थी. इस टीम ने आरोपी के भागने की दिशा की तरफ सर्चिंग करना शुरू किया.

ढाबों में लगे सीसीटीवी कैमरे पर मोटर साइकिल पर आरोपी देखा गया. उसके आधार पर शहर में लगे दूसरे बाहरी क्षेत्रों में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. मोटर साइकिल नबंर और वाहन स्वामी का पता किया गया. मोटर साइकिल के मालिक ने बताया कि आरोपी लिफ्ट लेकर खेड़ी के पास झल्लार वाले रास्ते में उतर गया है. उस दिशा में पुलिस की लगातार सर्चिंग कर 6 घंटे के अंदर ताप्ती घाट के पास से आरोपी की घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके छुपाए गए लोहे की सब्बल को बरामद किया गया.

मध्य प्रदेश: ट्रिपल मर्डर केस का सरगना पुलिस एनकाउंटर में ढेर

  • पिता ने नौकरी करने की कही बात, तो बेटे ने उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, आरोपी संतूलाल पारधे अपने पड़ोस में रहने वाले राजेश झरबड़े से काम धंधे को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. संतूलाल कोई काम-धंधा नहीं करता था. घर में रहता था. इस कारण उसके पिता फत्तू पारधे भी उसे काम धंधे के लिए कहते थे. पड़ोसी राजेश से विवाद के दौरान भी पिता ने राजेश और उसके परिवार का पक्ष लिया था. इसी बात को लेकर संतूलाल अपना आपा खो बैठा और मंगलवार को दोपहर करीबन एक बजे आरोपी के पिता संतूलाल ने जब कोई न कोई काम धंधा करने के लिए कहा, इसी बात पर आरोपी अपने पिता से विवाद कर बैठा और घर की लोहे की सब्बल से सिर पर मार कर हत्या कर दी. पड़ोस में राजेश के घर जाकर राजेश के न मिलने पर, उसकी पत्नी रितिका और राजेश की मां गुन्ताबाई की भी हत्या कर दी.

Last Updated : Apr 22, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details