बैतूल। सब्जी के ठेले को घाटी पर चढ़ाने के लिए धक्का देते यह पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के बैतूल के हैं. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त दिखने वाली पुलिस की इस दरियादिली को जिसने भी देखा वो पुलिस की सराहना करता नजर आया. क्योंकि पुलिस इस वक्त दोहरी भूमिका निभा रही है. जिसका ये एक बड़ा उदाहरण है.
बैतूल में सब्जी ठेले को धक्का लगाते नजर आए DSP, ये है पूरा मामला - लॉकडाउन बैतूल
लॉकडाउन में पुलिस दोहरी भूमिका निभा रही है, एक तरफ जहां लोगों की सुरक्षा है, तो वहीं दूसरी तरफ सावधानी से लॉकडाउन का पालन कराना है, इसी दौरान एक सब्जी वाले की मदद करते हुए डीएसपी खुद ठेले को धक्का लगाते नजर आए.
डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि, वे सुबह लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रहे थे. तभी एक युवक गंज इलाके में रेलवे अंडर ब्रिज के पास हाथ ठेले पर सब्जी बेचने जा रहा था. ठेले पर वजन ज्यादा था और वह घाटी पर हाथ ठेले को चढ़ाने में असहज दिख रहा था. डीएसपी ने तुरंत गाड़ी से उतरकर अपने सहकर्मियों के साथ धक्का लगाते हुए ठेले को ऊपर चढ़वाया.
इसके अलावा डीएसपी ने सब्जी वाले से फल खरीद कर उसका उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि, जिस घाटी पर वाहन चढ़ने में भी दिक्कत होती है. वहां एक आदमी इतना वजनी ठेला नहीं चढ़ा सकता. हम तो बस अपना काम कर रहे हैं. यह वक्त ऐसा है, जब हर किसी को सभी की मदद करनी चाहिए.