मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल टॉवरों से संचार उपकरण की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 25 लाख के उपकरण के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार - बैतूल मोबाइल टॉवरों से उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

बैतूल पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से संचार उपकरण की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लगभग 25 लाख के चोरी किए हुए 17 उपकरण भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

betul news
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jan 29, 2022, 10:36 PM IST

बैतूल। थाना कोतवाली बैतूल ने मोबाइल टॉवरों से उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो गिरोह के 5 आरोपी के साथ चोरी के 17 उपकरण बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले के जानकारी एसपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

दो उपकरण चोर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि, जिले में बढ़ती टेलीकॉम कंपनियों के संचार उपकरण की चोरी की वारदातों को रोकने और गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह को आदेशित किया गया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो उपकरण चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पाँचों चोरों से करीब 17 उपकरणों की तस्दीक पश्चात उन्हें जप्त किया गया है.

हाथ लगे 5 आरोपी
कोतवाली पुलिस के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के बाद सोनाघाटी रेलवे ट्रेक के पास से पाँच संदिग्ध मो. शोएब (19) निवासी मेरठ, शदाब खान (25) निवासी मेरठ, नबाव (50) निवासी मेरठ, मुबीन (30) निवासी मेरठ और बाबूराव (43) निवासी बोरदेही को पकड़ा गया है.

भिंड में बंदूक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों में करते थे असलहे का सौदा! जानिए कहां तक फैले हैं इनके तार

पूछताछ में सामने आई यह जानकारी
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, चोरी किए उपकरण टेलीफोन कंपनियों के टावर केबिनेट रूम का ताला तोड़कर किए गए हैं. इसके साथ ही, आरोपियों ने बैतूल के पट्टन, बोरदेही, आठनेर, झल्लार, भीमपुर के अलावा होशंगाबाद के डोलारिया, महाराष्ट्र के वरुड़ जिला अमरावती में भी वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपियों से बैतूल के साथ अन्य जिलों में हो रही चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details