मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार रुपये की चोरी के शक में घर से उठाकर तीन दिन पीटा, मरने के बाद घरे के बाहर फेंक दिया शव, गिरफ्तार - बैतूल में हत्या

बैतूल में मात्र 2000 रुपये की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

murder for two thousand rupee
दो हजार रुपये के लिए हत्या

By

Published : Aug 9, 2021, 5:28 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में दो हजार रुपये की चोरी के शक में युवक को घर से उठाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की गई. युवक की मौत होने पर आरोपियों ने शव को घर के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार.

चोरी के शक में घर से उठाया
मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सारणी के वार्ड-1 में पांच अगस्त को शेख रहमान दो हजार रुपये की चोरी के शक में आरोपियों द्वारा घर से उठा लिया गया था. सारनी के एक घर में तीन दिन तक रहमान को बंधक बनाकर रखा गया. जहां उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के कारण शनिवार को उसकी मौत हो गई, जिस पर आरोपियों द्वारा शनिवार शाम को रहमान का तो उसके घर के बाहर फेंक दिया गया. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी हत्या के बाद घर के बाहर फेंक गए शव
फरियादी मृतक की पत्नी नाजिया पति शेख रहमान उर्फ बाबू निवासी वार्ड नंबर-1 की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. फरियादी की शिकायत में बताया गया था कि उसके पति रहमान को कुछ लोग घर के सामने मृत अवस्था में फेंककर चले गए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर फौरी टीम तलाश में लगाई. अलग-अलग स्थानों पर टीम ने दबिश दी.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुछ ही घंटों में पुलिस ने टीम एक-एक कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं रहमान के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने पर शार्ट रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत अंदरुनी और बाहरी चोट की वजह से हुई. पुलिस ने हत्या के जुर्म में रीतेश जुल्मे निवासी बारादरी, मनीष निवासी ओल्ड-ई, धनराज निवासी नगरपालिका के पास, देवेन्द्र निवासी सुपर-ई और इंदिरा पति रीतेश जुल्मे के विरुद्ध धारा 342, 302, 34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर सोमवार को पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

पोता ही निकला दादी का कातिल, पैसे नहीं देने पर गला दबाकर कर दी हत्या

हत्या के मामले को एसपी सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेकर एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान को निर्देश दिए. इधर, एसडीओपी के मार्गदर्शन में प्रभारी टीआई फतेबहादुर ने टीम का गठन किया. पुलिस टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक मुज्जफर हुसैन, रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष, दिनेश, एकानंद, पूनम तिवारी ने हत्या के सभी पांच आरोपियों को बारादरी सारनी से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details