बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में दो हजार रुपये की चोरी के शक में युवक को घर से उठाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की गई. युवक की मौत होने पर आरोपियों ने शव को घर के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चोरी के शक में घर से उठाया
मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सारणी के वार्ड-1 में पांच अगस्त को शेख रहमान दो हजार रुपये की चोरी के शक में आरोपियों द्वारा घर से उठा लिया गया था. सारनी के एक घर में तीन दिन तक रहमान को बंधक बनाकर रखा गया. जहां उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के कारण शनिवार को उसकी मौत हो गई, जिस पर आरोपियों द्वारा शनिवार शाम को रहमान का तो उसके घर के बाहर फेंक दिया गया. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी हत्या के बाद घर के बाहर फेंक गए शव
फरियादी मृतक की पत्नी नाजिया पति शेख रहमान उर्फ बाबू निवासी वार्ड नंबर-1 की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. फरियादी की शिकायत में बताया गया था कि उसके पति रहमान को कुछ लोग घर के सामने मृत अवस्था में फेंककर चले गए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर फौरी टीम तलाश में लगाई. अलग-अलग स्थानों पर टीम ने दबिश दी.