बैतूल। जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के प्रयास मंगलवार से जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. 43 फीट तक की खुदाई कर ली गई है. बस 7 फीट की खुदाई और बची है.रेस्क्यू टीम ने चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के पास 43 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है. इसमें पानी निकलना शुरू हो गया था, जिसे मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा. वहीं अब गड्ढे को 7 फीट और गहरा किया जाएगा, फिर बच्चे तक पहुंचने के लिए 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू होगा. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है. बताया जा रहा है कि खुदाई में पथरीली जमीन होने से परेशानियां आ रही है. ब्लास्टिंग एक्सपर्ट को बुलाकार टनल बनाने की चर्चा की गई. (Not getting response child after coming up 12 feet)
सीएम कर रहे मॉनिटरिंग:घटनास्थल परपोकलेन और जेसीबी मशीन लगातार खुदाई की जा रही है. बोरवेल से 38 फीट की दूरी पर दूसरा बड़ा गड्ढा खोदा गया है. तन्मय को बचाने की इस मुहिम की सीएम शिवराज भोपाल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम बैतूल प्रशासन और अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपडेट ले रहे हैं. वहीं एसपी ने जिस कहा है कि जिस किसान के खेत में हुए बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.