बैतूल। मंगलवार को दिन भर मीडिया से दूर रहीं निशा बांगरे ने रात दस बजे अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर आकर फिर सनसनी फैला दी. निशा ने ऐलान किया है कि वह चुनाव लड़ेंगी. इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया आई है. निशा बांगरे ने फेसबुक पर लिखा ''मैं चुनाव लड़ूंगी, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी. लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे.'' वही डिप्टी कलेक्टर के पद का इस्तीफा मंजूर होने पर उन्होंने लिखा कि ''बुराई पर अच्छाई की जीत.''
कांग्रेस बदल सकती है आमला प्रत्याशी: कांग्रेस ने आमला विधानसभा की सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी हुई थी. लेकिन सोमवार शाम को कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बना दिया. जिसके बाद मंगलवार को दिन भर राजनैतिक गलियारों में निशा बांगरे के चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के अलावा मनोज मालवे की टिकट बदले जाने की जमकर अटकले चलती रहीं. जिस पर मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर निशा बांगरे ने लिखा कि ''मैं चुनाव लड़ूंगी और बुधवार, गुरुवार या फिर शुक्रवार विधिवत नामंकन दाखिल करूंगी. हालांकि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी ये स्पष्ट नहीं किया हैं. बहरहाल उनके इस एलान से एक बार फिर चुनावी पारा चढ़ते नजर आ रहा है.