मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निशा बांगरे का ऐलान, 'मैं चुनाव लड़ूंगी, एक दो दिन में नामांकन करूंगी दाखिल', कांग्रेस बदल सकती है आमला प्रत्याशी - Deputy Collector Nisha Bangre

Nisha Bangre will Contest Elections: निशा बांगरे ने इस्तीफा मंजूर होते ही मंगलवार देर रात चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. निशा बांगरे ने फेसबुक पर लिखा ''मैं चुनाव लड़ूंगी, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी. लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे.''

Nisha Bangre will contest mp elections 2023
निशा बांगरे लड़ेंगी चुनाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 11:34 AM IST

निशा बांगरे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

बैतूल। मंगलवार को दिन भर मीडिया से दूर रहीं निशा बांगरे ने रात दस बजे अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर आकर फिर सनसनी फैला दी. निशा ने ऐलान किया है कि वह चुनाव लड़ेंगी. इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया आई है. निशा बांगरे ने फेसबुक पर लिखा ''मैं चुनाव लड़ूंगी, बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी. लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे.'' वही डिप्टी कलेक्टर के पद का इस्तीफा मंजूर होने पर उन्होंने लिखा कि ''बुराई पर अच्छाई की जीत.''

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया चुनाव लड़ने का ऐलान

कांग्रेस बदल सकती है आमला प्रत्याशी: कांग्रेस ने आमला विधानसभा की सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी हुई थी. लेकिन सोमवार शाम को कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बना दिया. जिसके बाद मंगलवार को दिन भर राजनैतिक गलियारों में निशा बांगरे के चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के अलावा मनोज मालवे की टिकट बदले जाने की जमकर अटकले चलती रहीं. जिस पर मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर निशा बांगरे ने लिखा कि ''मैं चुनाव लड़ूंगी और बुधवार, गुरुवार या फिर शुक्रवार विधिवत नामंकन दाखिल करूंगी. हालांकि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी ये स्पष्ट नहीं किया हैं. बहरहाल उनके इस एलान से एक बार फिर चुनावी पारा चढ़ते नजर आ रहा है.

Also Read:

इस्तीफे के लिए निकाली न्याय यात्रा:छतरपुर से डिप्टी कलेक्टर रहीं निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की लंबे समय से तैयारी कर रही थीं. उन्होंने चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए राज्य सरकार को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था, लेकिन इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए निशा बांगरे को काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने आमला से लेकर भोपाल तक 335 किमी लंबी न्याय यात्रा भी निकाली. इस दौरान उन्होंने भूख हड़ताल भी की थी. निशा बांगरी को एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था. Nisha Bangre Resignation Accept

Last Updated : Oct 25, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details